लखनऊ: UP Board 10th-12th Results 2020, यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी ही चुके हैं. यूपी बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस लॉक डाउन के बीच हुए बोर्ड परीक्षा में फिर लड़कियों ने बाजी मारी, बोर्ड परीक्षा की 10वीं का 83.31% रिजल्ट आया है वहीं 12वीं का 74.63% रिजल्ट है. प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा में ट्वेन्टी टॉपरों के घर तक पक्की सड़क के निर्माण कराए जाएंगे. इस बार हाई स्कूल- रिया जैन ने टॉप किया है, जो बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कालेज की छात्रा है जिसका परीक्षा परिणाम 96.67% है, जबकि अभिमन्यु वर्मा ने दूसरे स्थान हासिल किया, यह 95.83%, श्रो साईं इंटर कालेज, बाराबंकी का छात्र है. सद्भावना इंटर कालेज, जीवल बाराबंकी के
95.33% अंक योगेश प्रताप सिंह थर्ड टॉपर है.
95.33% अंक योगेश प्रताप सिंह थर्ड टॉपर है.
- इंटरमीडिएट के परिणाम में अनुराग मलिक
- पहला स्थान पाया है जो श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत का छात्र है जिसका रिजल्ट 97% अंक है. जबकि प्रांजल सिंह
- 96% के साथ दूसरे स्थान पर है. यह एसपी इंटर कालेज, शिकारो कोरांव प्रयागराज का स्टूडेंट है.
- वही उत्कर्ष शुक्ल तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसका
- 94.80% परीक्षा परिणाम है. यह श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया में पढ़ाई करता था. इस साल 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं. परिणाम की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और ट्वीट कर कहा कि, "मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र है. अत: प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपाा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो." इस बार कई साल बाद यूपी की राजधानी लखनऊ से नतीजे घोषित किए हैं.
कोरोना महामारी के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आने में देरी हुई है. यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम दोपहर 12.00 बजे जारी किए. इस साल यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 56 लाख 11 हजार 72 छात्र शामिल हुए थे. इस साल कुल 3.09 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है. यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30,24,632 छात्र शामिल थे जबकि 25,86,440 छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
उत्तर प्रदेश में इस साल परिणाम यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 56,11,072 परीक्षार्थियों ने करवाया और परीक्षा में 51,30,481 छात्र शामिल हुए.
यह रिजल्ट पिछले वर्ष के अपेक्षा अच्छा रहा है. इस बार महामारी के कारण छात्र-छात्राओं को डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. दसवीं और बारहवीं के अंक व प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे. स्कूल से डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर छात्रों को मिल जाएगा.