फोटो:शपथ दिलाते थानाध्यक्ष By- Sanjay Malhotra, दुर्गावती (कैमूर): बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस को लेकर दुर्गावती थानाध्यक्ष के द्वारा अपने मातहतों को नशा मुक्ति का शपथ ग्रहण दिलाया गया. साथ ही नशा से मुक्त रहने के लिए चौकीदार से लेकर सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए शपथ का अनुपालन करने पर बल दिया गया.
थाना के सभी चौकीदारों एवं एस आई पदाधिकारियों को क्षेत्र में अवैध शराब या मादक पदार्थ के ऊपर लगाम कसने का दिशा निर्देश दिया गया. खबर पढ़े- बिहार में तस्करी में पकड़ी गई शराब की बोतलों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दुर्गावती क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने को लेकर पुलिस तत्पर है और आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास है कि दुर्गावती क्षेत्र में एक भी शराब तस्कर दिखाएं नहीं देंगे।