By:श्रीराम तिवारी, चन्दौली: गुरुवार को प्राप्त परिणाम में 15 लोगों की रिपोर्ट पाॅजटीव आई है. जिनमें से 2 महिलायें तथा 2 बालक समेत 11 पुरूष हैं. ये क्रमशः 7 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 1 हरियाणा, 1 जी0 आर0 पी0 प्रयागराज, 1 हैदराबाद व 2 गुजरात से आये हुए हैं तथा 01 स्वाथ्यकर्मी जो ब्लड बैंक पं0 कमलापति त्रिपाठी चन्दौली में कार्यरत है.
इसके अत्तिरिक ई.एस.आई.सी. एवं डी0डी0यू0 हास्पिटल वाराणसी से पांच व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 119 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 72 है व 46 व्यक्ति घर जा चुके हैं.