सकलडीहा तहसीलदार की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से टला चंदौली: जिले में ग्राम प्रधान द्वारा एक तरफ नाला खुदवाए जाने से परेशान पीड़ित ने आत्मदाह के लिए पेट्रोल उड़ेला तो वहाँ अफरा तफरी मच गई. आलम यह रहा कि 112 नम्बर की पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए.

सूचना पर तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले का निपटारा कराया. सकलडीहा कोतवाली के ग्राम प्रधान रैपुरा द्वारा मनमानी किए जाने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा एक तरफ़ा कार्यवाही करते हुए लेखपाल के लगाए गए निशान को नहीं मानते हुए पीड़ित किसान रविकांत पांडेय के खेत में नाला खोदवाया गया है. पिछले दिनों ग्राम प्रधान द्वारा उसमें पुलिया लगवाया जा रहा था तभी एक तरफा कार्रवाई से परेशान पीड़ित पक्ष ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा, जिसकी सूचना के बाद कोतवाली पुलिस के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गई.
मौके पर पहुंची सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा ने दोनों पक्षों को सुनते हुए लगाए गए निशान का अवलोकन कर, दोनों पक्षों की सहमति से बीच का रास्ता निकालते हुए मामले का समाधान कराया. तहसीलदार की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.