
By: Sanjay Malhotra दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद दुर्गावती थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लगा हुआ है. पापी पेट की आग को बुझाने के लिए नाबालिक बच्चा सड़क पर जाम में चाय बेच रहा था. तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक ने चाय बेच रहे 16 वर्षीय बालक के पैर को रगड़ते हुए फरार हो गया, जिससे वह चोटिल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी अकबाल हाशमी के पुत्र विलास हाशमी बताया जा रहा है, जो अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है . जहां युवक का इलाज चल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक के पिता बहुत गरीबी हालत से और आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं.
जिसको देख नाबालिक बच्चा पापी पेट के सवाल पर परिवार का भरण पोषण करने के लिए चाय बेचकर जीवन यापन इस लाक डाउन में कर रहा था. लॉक डाउन की स्थिति ने गरीबों को झकझोर कर रख दिया है.