चन्दौली में 2 और की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, पूर्व के संक्रमित आठ का परिणाम निगेटिव में बदला

चन्दौली में 2 और की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, पूर्व के संक्रमित आठ का परिणाम निगेटिव में बदला

                                                           चन्दौली: कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का शनिवार को  प्राप्त परिणाम में 01 पुरूष व 01 महिला का रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है. ये सिकन्दराबाद, आन्ध्रा प्रदेश  व दिल्ली से आये हुए थे. इनमें तेनूवट सकलडीहा व वार्ड नं05, डाक बंगला रोड चन्दौली के रहने वाले है. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है.
इसके अलावा ई.एस.आई.सी. हास्पिटल से चन्दौली जनपद के 6 लोगो को व दूसरे जनपद के 01 का रिर्पोट निगेटिव प्राप्त हुआ है व साथ ही बी.एच.यू. से भी 01 महिला का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. ये सभी आठ पूर्व में पाॅजटीव थे. इन्हें कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी एवं एल-3 बी.एच.यू. से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 69 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 33 और यहां 35 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है.