प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभायेगा जनपद: जीपी राय
6/04/2020 02:41:00 pm
◆ सरेसर वन विभाग के पौधशाला में चार लाख से अधिक पौधे तैयार ◆ वन क्षेत्र के बावजूद अधिक पौधे लगाकर चन्दौली को और हरा-भरा बनाने की तैयारी Purvanchal News Print चन्दौली: शासन द्वारा प्रदेश में 25 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य निर्धारित होते ही मुगलसराय का सरेसर वन विभाग पौधशाला भी गुलजार दिखने लगा है. पौधशाला में विभिन्न प्रजाति के लगभग चार लाख पौधे तैयार हो रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि इस लक्ष्य को पूरा करने जनपद अहम भूमिका निभयेगा. ताकि चन्दौली को और हर भर बनाया जा सके. इसी के मद्देनजर यहां के पौधों को सरकारी दफ्तरों ,सार्वजनिक स्थानों, ग्राम पंचायतों में लगाकर लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. गुरुवार को वन क्षेत्राधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों ने पौधशाला का निरीक्षण किया. पिछले वर्षों उजड़ी रहने वाली नर्सरी इस बार काफी गुलजार और हरा-भरा दिख रही है. यही नहीं नर्सरी का दायरा भी बढ़ा दिया गया है.
Tags