डॉ. संतोष जायसवाल बने बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के कैमूर जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी
Harvansh Patel6/04/2020 03:10:00 pm
By: संजय मल्होत्रा दुर्गावती/कैमूर : बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चर्चित हॉस्पिटल जिसको दुर्गावती क्षेत्र ही नहीं पूरा कैमूर जिला जानता है. यहां के संतोष चिल्ड्रेन हॉस्पिटल दुर्गावती के चिकित्सक डॉ संतोष जायसवाल को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के कैमूर जिला अध्यक्ष एवं संपूर्ण वैश्य समाज व चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. बता दें कि वैश्विक महामारी को लेकर इस लॉक डाउन की स्थिति में डॉ संतोष जायसवाल ने गरीब असहाय तबके के लोगों का मुफ्त में इलाज करते रहे हैं. लॉक डाउन की बात तो दूर इससे पहले भी गरीब असहाय लोगों का मुफ्त में इलाज करना डॉ संतोष जायसवाल अपना धर्म समझते हैं. जिस वजह से ही इस क्षेत्र में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. जहां लोगों के जुबान पर संतोष चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का नाम रहता है, वहीं जो इस हॉस्पिटल पर मरीज आता है. वह चंगा होकर ही जाता है. डॉक्टर का उद्देश्य भी यही रहता है कि जो उचित दवा का पैसा है, उतना ही पैसा लेते हैं. बाकी समाज सेवा करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है. जिससे पुलिस प्रशासन के बीच भी इनका सहयोग योगदान रहता है. और क्षेत्र में लोगों के जुबान पर बने रहते हैं. डॉ संतोष जायसवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसको निष्ठापूर्वक ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. साथ ही साथ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ मनोज कुमार व कैमूर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं वैश्य समाज बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता को बनाया गया है. इन लोगों को भी सम्मानित करते हुए डॉक्टर संतोष जायसवाल ने धन्यवाद दिया.