Purvanchal News Print लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में गोरखपुर व बस्ती मंडल के पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए हैं. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गोरखपुर जिले में पचासी मामलों की जांच की गई जिनमें 75 मामले नेगेटिव है और 10 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. अब तक जनपदों में कुल मरीजों की संख्या 114 हो चुकी हैं जबकि 25 को इलाज के बाद घर छोड़ दिया गया है. इनमें सात की मौत हो गई है वहीं 42 का इलाज चल रहा है. दूसरी ओर बहराइच में कोरोना के और मरीजों के मिलने से संख्या कुल 87 हो गई है जबकि यहां 62 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वहीं खबर है कि बलरामपुर में उतरौत क्षेत्र के कोरोना मरीज का इलाज करने वाले नर्सिंग होम के डाक्टर व मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है. इसी तरह देवरिया जनपद में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले प्रकाश में आने के बाद मरीजों की संख्या 101 हो गई है. जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 6 लोगों की पहचान हुई है, इसके साथ ही जिले के कोरोनावायरस की संख्या बढ़कर 101 से अधिक हो गई है. जिले में कुल सक्रिय मामले 73 है जबकि 27 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. इसमें एक की मौत हो चुकी है