भोजपुर में 30 लाख का गांजा बरामद

भोजपुर में 30 लाख का गांजा बरामद

  आरा:  बिहार राज्य के भोजपुर जनपद के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के में बुधवार को पुलिस ने 3.50 क्विंटल गांजा बरामद किया. पुलिस  जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उदवंतनगर थाना की पुलिस ने प्रसाद गांव स्थित बजवा सुनार के घर से 18 पैकेट में रखे गए साढे तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब तीस लाख रूपए बताई जा रही है.