दुर्गावती में 80 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, दस बचे सिर्फ पॉजिटिव शासन- प्रशासन ने ली राहत की सांस
Harvansh Patel6/10/2020 04:43:00 pm
By: Sanjay Malhotra
दुर्गावती/कैमूर : वैश्विक महामारी को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच काफी भय बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों पूर्व कर्मनाशा बाजार में कोरोना के संदिग्ध मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका शासन- प्रशासन द्वारा जांच हेतु सैंपल भेजा गया था, इनमें दस मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जिससे कर्मनाशावासियों ने राहत की सांस ली है. विदित हो कि वैश्विक महामारी के बीच पूरे देश के कोने-कोने से अपने गृह राज्य और जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को दुर्गावती स्थित आवासीय कस्तूरबा विद्यालय दुर्गावती में पिछले 14 दिनों से 53 श्रमिकों को रखा गया था और उन्हें खाना-खिला कर उनको घर जाने की इजाजत दे दी गई है. दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून एवं चिकित्सक पदाधिकारी बीएचएम तथा अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में क्वॉरेंटाइन केंद्र कस्तूरबा विद्यालय से कुल 53 व्यक्तियों को घर के लिए भेज दिया गया है. कोरोना संक्रमण बीमारी यहां दस्तक तेजी से फैला कर लोगों में खलबली मचा दिया है.
वहीं दूसरी तरफ सरकार हरकत में आई है और संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया. जिसको लेकर आज भी क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त हैं.