Breaking News: सकलडीहा के क्वारन्टीन सेंटर में दुर्व्यवस्था पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा
Harvansh Patel6/10/2020 04:21:00 pm
By: Shriram Tiwari चंदौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में विकास खंड सकलडीहा के सैदपुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बने क्वारन्टीन सेंटर में दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि बुधवार को प्रवासी मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. " प्राथमिक विद्यालय सैदपुरा गांव के विभिन्न शहरों से आए लगभग एक दर्जन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन विद्यालय में बिजली नहीं होने से उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही विद्यालय पर एक सफाई कर्मी नियुक्त किया गया है. बावजूद इसके यहां गंदगी ही गंदगी पसरी हुई है." विद्यालय में अभी तक सेनीटाइजर रिंग तक नहीं कराई गई. शौचालय भी बंद रखा था, हालांकि शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देशित कर बुधवार को शौचालय को खुलवा दिया. "इसके साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर विद्यालय में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में आस-पास लोगों के समझाने बुझाने के बाद शांत हुए" हंगामा करने वाले प्रवासी मजदूरों में रोशन, राम अशीष ,विजयानंद, धर्मेंद्र, सरोज, सतीश, अजय ,संतोष ,दीपक, सूरज, दरोगा आदि मौजूद रहे.