बुनियादी सवाल: पानी टंकी निर्माण को लेकर सभासद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, साथ रहे सकलडीहा विधायक

बुनियादी सवाल: पानी टंकी निर्माण को लेकर सभासद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, साथ रहे सकलडीहा विधायक

 ◆ आरोप: पीडीडीयू नगर पालिका वार्ड नंबर-7 पथरा भाग-दो में जमीन नहीं उपलब्ध करा रहे अधिकारी                  पीडीडीयू नगर: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 पथरा भाग-दो में पानी टंकी जल निगम द्वारा आवंटित होने के बाद भी जमीन के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. गुरुवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में सभासद विनय यादव डब्बू ने जिलाधिकारी को पत्रक लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की.

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 पथरा भाग-दो में पेयजल की सुविधा को देखते हुए जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत पानी टंकी स्वीकृत कर दी लेकिन जमीन के अभाव में निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है. जबकि वार्ड में बहुत से बंजर जमीन हैं. जिसको स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. लेकिन नगर पालिका द्वारा इसका सीमांकन नहीं कराया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इसको लेकर आज  सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में सभासद विनय यादव डब्बू ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चौहान से मिलकर उनको पत्रक के माध्यम से अवगत कराया और जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, धीरज यादव, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे.