◆ प्लेटिनम बाइक से सकलडीहा से शराब को लेकर रामपुर पुलिस चौकी के पास से बेखौफ निकल गए बिहार ◆ पकड़े गए तस्कर हैं थाना बलुआ के कैलावर निवासी रंजीत एवं महगांव पपौरा निवासी राकेश By: Sanjay Malhotra दुर्गावती: यूपी के कंदवा थाना अंतर्गत रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से धड़ल्ले से बिहार के लिए शराब की तस्करी हो रही है. गुरुवार को बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी- बिहार सीमा में कर्मनाशा राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर नहर के पास से 144 बोतल शराब बरामद किया गया है. यह शराब प्लेटिनम बाइक से तस्कर चन्दौली जनपद के सकलडीहा से लेकर निकले थे. ये तस्कर यूपी पुलिस से बेखौफ होकर निकलते ही बिहार में घुसते ही पकड़ लिए गए. इससे शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. दुर्गावती पुलिस की सक्रियता को यूपी के शराब तस्करों की दाल नहीं गल रही है. वहीं इससे यूपी के चंदौली पुलिस पर सवालिया प्रश्न उठने लगा है. पुलिस की सक्रियता को देखकर क्षेत्र में शराब तस्कर हो या पशु तस्कर हो चाहे अन्य अपराधिक किस्म के लोगों में पुलिस का भय देखा जा रहा है. दुर्गावती थाना पुलिस की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.यहां आए दिन अपराधी पकड़े जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार दो शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार की सीमा में जैसे ही कर्मनाशा नहर के पास पहुंचे कि दुर्गावती पुलिस ने धर कर दबोच लिया. शराब तस्कर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश चंदौली जिला के गांव कैलावर थाना बलुआ निवासी रंजीत कुमार एवं महगांव पपौरा चंदौली निवासी राकेश चौरसिया को गिरफ्तार किया है.
तभी कर्मनाशा नहर पर दुर्गावती पुलिस के द्वारा संदेह होने पर बाइक सवार दोनों लोगों को रोक लिया गया.
और तलाशी ली गई तो उसके पास 180ml की टेट्रा पैक 144 बोतल शराब बरामद किया गया है.शराब तस्कर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. क्या कहते हैं दुर्गावती थाना अध्यक्ष यहां थानाध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर बिहार सीमा में शराब की तस्करी नहीं होने देंगें. और उत्तर प्रदेश से शराब तस्करों को बिहार में घुसने नहीं देंगे.इसके लिए चप्पे-चप्पे फोर्स की तैनाती कर दी गई है.