चन्दौली: अपहृत बालक को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही किया बरामद, तीन गिरफ्तार

चन्दौली: अपहृत बालक को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही किया बरामद, तीन गिरफ्तार

 ◆ फिरौती के लिए तीन युवकों ने किया था अपहरण ◆ सैयदराजा थाने में पंजीकृत हुआ था मुकदमा           चन्दौली: उत्तर प्रदेश के  सैयदराजा थाना क्षेत्र से फिरौती के लिए अपहरण किये गए सक्षम उर्फ छोटू 8 वर्ष की पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही बरामद कर लिया है. घटना में शामिल गुलजार अंसारी, रोशन अली व सत्येंद्र कुमार राय को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. यह सभी अभियुक्त सैयदराजा थाना क्षेत्र  के रहने वाले हैं.                             इस बालक का फिरौती के लिए आज सैयदराजा क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में सैयदराजा थाना में धारा 364a, 506 /34 पंजीकृत किया गया था. इस घटना में प्रयुक्त किया गया चोरी का सैमसंग कीपैड मोबाइल भी बरामद हुआ है.                                    एसपी चन्दौली हेमंत कुटियाल ने इस अपहरण कांड का पर्दाफाश करने के लिए एक संयुक्त टीम बनाई थी, जिनमें सदर सीओ कुंवर प्रताप सिंह, सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार, मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा समेत अलीनगर, चन्दौली सदर प्रभारी निरीक्षक के साथ स्वाट टीम, निरीक्षक व कई सिपाही शामिल रहे.