भारी बारिश होने से मुख्य मार्ग पर जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी
Harvansh Patel6/05/2020 05:10:00 pm
By: संजय मल्होत्रा दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत ग्राम सरैया के मुख्य मार्ग पर भारी बारिश होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने के कारण मुख्य मार्ग पर जलजमाव हो जाने से गांव के लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ सरैया गांव के सामने खेल मैदान भी जलमग्न हो चुका है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गावती अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन एक सप्ताह पूर्व दिया जा चुका है. गलियों का नापी कराकर नाला बनाने के लिए अंचलाधिकारी से आदेश भी पारित हो चुका है गलियों का नापी कर नाला बनाया जाएगा. वहीं शुक्रवार के दिन भीषण बारिश होने से जलजमाव की स्थिति को देखते हुए वर्तमान जिला पार्षद मिथिलेश पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जलजमाव की समस्या से शीघ्र ही निजात दिलाया जाएगा. और नाला का निर्माण कराया जाएगा.