By:श्रीराम तिवारी, चन्दौली/चहनियां:भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर सभी बूथों पर 10 जुलाई तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मंडल प्रभारी राजेश सिंह ने किया.

श्री सिंह ने भाजपा चहनियां मंडल के बूथ संख्या 106 व107 स्थित शिवमन्दिर के प्रागण में बिल्व वृक्ष एवं शमी के पौधे का रोपण किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं से पर्यावरण की रक्षा हवा की शुद्धता एवं धरती के पानी के संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि बूथों पर अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण कर इस अभियान को सफल बनाया जाए. इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मंहगू पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह, भानु सिंह, राजीव सिंह, मुन्ना सिंह, दुलारे आदि लोग उपस्थित रहे.