कोरोना को मात देकर वापस लौटे पर जितेंद्र गौड़ के साथ कोरोना योध्दा, चिकित्सकों व पुलिस कर्मियों का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर अभिनंदन
Harvansh Patel6/27/2020 05:33:00 am
By: श्री राम तिवारी: चन्दौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में कोरोना को मात देकर वापस लौटने पर जितेंद्र गौड़ के साथ कोरोना योध्दा, चिकित्सकों व पुलिस कर्मियों का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर अभिनंदन किया. क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी जितेंद्र कुमार गोंड 43 वर्ष 14 जून को मुम्बई से आया था. जाँच में 18 जून को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीडीडीयू अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया गया था. पढ़ें-चन्दौली में कोरोना मरीज हुए 119, ब्लड बैंक कर्मी भी आया चपेट में शुक्रवार को जांच के बाद जितेंद्र की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज कर घर में क्वारन्टीन कर दिया गया जबकि गांव में 21 दिन तक हॉटस्पॉट घोषित रहेगा. मेडिकल टीम के साथ अन्य कर्मचारी भी गांव की व्यवस्थाओं में जुटे रहेंगे.
जितेंद्र के कोरोना योध्दा बनकर घर वापस आने पर ग्राम प्रधान विक्की यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ,निरंजन यादव, विजय बॉर्डर ,मनोज गोंड, इंद्रजीत गोंड, संजय, प्रदुमन गोंड, मनोज गोंड आदि लोगों ने स्वागत किया.