By: Sanjay Malhotra दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती थाना अंतर्गत यूपी-बिहार सीमा खजुरा बाजार में स्थानीय लोगों ने भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में दोनों देश के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी.
जिसमें भारत के करीब 20 जवान मौके पर ही शहीद हो गए.
उनकी याद में दुर्गावती क्षेत्र के खजुरा बाजार के लोगों ने भारी संख्या में एकजुट होकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, जबरदस्त कैंडल मार्च निकाला और चीन देश के सामानों का बहिष्कार किया और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
मौके पर बिट्टू गुप्ता अजय गुप्ता संदीप गुप्ता गोकुल गुप्ता टोनी गुप्ता सुजीत कुमार सुनील गुप्ता राजनाथ गुप्ता समाजसेवी सुनील खरवार आजाद अली शहजाद अली आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
बता दें कि शहीद जवानों में बिहार के ग्राम सुल्तानपुर प्रखंड मोहिउद्दीन नगर जिला समस्तीपुर निवासी अमन कुमार सिंह भी शामिल थे.
जवान का शहीद होने की खबर सुनकर परिवार समेत पूरे बिहार में शोक की लहर फैल गई है. शहीद अमन कुमार सिंह का एक साल पूर्व शादी पटना जिला के बीघा गांव में हुई थी.
जहां उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
और उनकी पत्नी बेसुध पड़ी हुई हैं.
विदित हो कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच घंटों तक चलते रहे , पत्थरबाजी और लाठी डंडे झड़प ईतना जबरदस्त था.
एलएसी पर हुए हमले हैरतअंगेज घटना में भारत के 20 सैनिक जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं चीन के 43 जवान मारे जाने व दर्जनों घायल होने की खबर मिली थी.