◆ हल्की बरसात होते ही बढ़ जाता है कठौरी दलित बस्ती का टेंशन चन्दौली: पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के चन्दौली जनपद के विकास खंड नियमताबाद के कठौरी गांव के दलित बस्ती को जाने वाले मुख्य मार्ग पर हल्की बरसात होने पर भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया.
विकास खंड नियमताबाद के कठोरी ग्राम सभा के दलित बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग के निर्माण व सीवर को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर धरना प्रदर्शन भी किया था. बावजूद अधिकारियों के टालमटोल नीति के कारण अभी तक निर्माण कार्य नही हो सका. जिसके कारण हल्की बरसात होने पर भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो ज रही हैं. कमोवेश यही हालत गुरुवार को देखने को मिली. यहां हल्की बरसात होने पर मुख्य मार्ग में जलजमाव होना आम बात हो गया है. इससे ग्रामीणों के साथ साथ बच्चों व महिलाओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर हंगामा काटा और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चेताया के जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार, निखिलेश ,रामसखी ,चिथरु, कमलेश ,धर्मेंद्र, मुकेश ,महाराज प्रसाद ,जितेंद्र भारती आदि मौजूद रहे.