Breaking News: मृतक की पत्नी को बताए बगैर परिजनों ने कर दिया दाह- संस्कार , लगाया हत्या का आरोप
Harvansh Patel6/06/2020 04:45:00 م
◆परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दिया अलीनगर थाने में तहरीर अलीनगर/चन्दौली : उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई. "खबर है कि परिजनों ने मृतक की पत्नी के बगैर सूचना भेजे ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. "मृतक की पत्नी ने इसकी तहरीर अलीनगर थाने में देकर परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.
"अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी अभिषेक यादव 25 वर्ष की शादी दो वर्ष पूर्व शहाबगंज थाना अंतर्गत ठेकहा गांव निवासिनी सुमन देवी से हुआ था. इन दिनों सुमन दो माह से अपने मायके में ही रह रही थी."
परिजनों का कहना है कि अभिषेक को हार्ट अटैक आने पर उसे वाराणसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. "जबकि पत्नी ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि परिजनों द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. इस वजह से मेरे चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. "
जबकि इस मामले की जानकारी गांव से भी किसी ने हमें नही दी. यह सूचना किसी दूसरे के माध्यम से मिलने के बाद यहां पहुंची हूं. इस संबंध में पूछे जाने पर अलीनगर एसएचओ बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.