कैमूर: ग्रामीण बैंक के पास खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया
Harvansh Patel6/11/2020 06:10:00 pm
By:Sanjay Malhotra
दुर्गावती ( कैमूर ): स्थानीय बाजार में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास से काले रंग की बाइक की चोरी हो गई.
"स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सावठ निवासी आरती देवी पति स्वर्गीय रामाशंकर पासवान का बेटा संदीप कुमार ने गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने घर से काला रंग का मोटरसाइकिल फैशन प्लस गाड़ी संख्या बीआर 45 जे 5843 को लेकर अपनी माता आरती देवी का पासबुक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक दुर्गावती ने प्रिंट कराने के लिए गया हुआ था."
बैंक के नीचे बाइक को खड़ा कर बैंक के ऊपर पहुंचा. जहां काफी भीड़ होने के बाद घंटों बैंक में विलंब हो गया.
जब पासबुक प्रिंट करा कर बैंक के नीचे उतरा तो देखा कि उक्त स्थल से बाइक गायब है. तो उसने नीचे आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका. रोते हुए घर गया और बाइक चोरी की घटना को अपने घर के परिजनों से बताया घर के परिजनों को बाइक चोरी की खबर सुनते ही सब लोग घबरा गए और दुर्गावती थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.