चन्दौली: अधिकारियों के निर्देश को ठेंगे पर रखते हैं लेखपाल !
Harvansh Patel6/11/2020 05:40:00 pm
By: Shriram Tiwari ◆ एक टिप्पणी ने खोल दी राजस्व विभाग की पोल चन्दौली: आला - अफसरों और सत्ता में पकड़ बनाने वालों की जनपद में तादात कम नहीं है. उनके लिए अधिकारियों के निर्देश कोई मायने नहीं रखता है. आलम यह है कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली ठीक नहीं होने की वजह से ही जनपद में भूमि विवाद खूनी रंग में तब्दील होता जा रहा है. जिसका सीधा असर कानून व्यवस्था पर पड़ने लगा है. "सकलडीहा तहसील अंतर्गत महाईच परगना क्षेत्र के एक लेखपाल की कार्यप्रणाली इन दिनों चर्चाओं में है. लेखपाल पर लगे आरोप को सच मानें तो राजस्व विभाग के एक अधिकारी को महाईच परगना के विशनपुर कला के रहने वाले गोवर्धन पाल पुत्र विजय रामपाल द्वारा चकमार्ग सीमांकन हेतु शिकायती पत्र सकलडीहा तहसील में दिया गया था. " इस शिकायती पत्र के निस्तारण के क्रम में लेखपाल रामदुलार से बारंबार संपर्क किया गया, बावजूद उक्त लेखपाल ने कोई जवाब नहीं दिया. जबकि यह मामला संवेदनशील बनता जा रहा है. यह टिप्पणी तहसील के राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने अपने आला अफसरों को भेजी है. जिससे शिकायतकर्ता भी अवगत हुआ है. यह स्थिति दर्शाती है कि चंदौली जनपद में राजस्व विभाग किस तरीके से लोगों की समस्याओं को दूर कर रहा है और लेखपाल किस तरह से मामले को टालते हुए कानून व्यवस्था पर भारी पड़ते हैं.