फोटो: निरीक्षण करते चैयरमैन ◆फव्वारा ,घाटों की सीढ़ियों व पेड़ पौधों के लगाने की रूपरेखा तैयार By: श्रीराम तिवारी, चन्दौली:अलीनगर वार्ड नंबर- 9 मुग़लचक में स्थित तालाब के सुंदरीकरण के लिए चेयरमैन संतोष खरवार ने निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार किया. तालाब के सुंदरीकरण में चार चांद लगाने के लिए फव्वारा ,घाटों की सीढ़ियों के साथ पेड़ पौधे भी लगाने का काम जल्द किया जाएगा.
ये भी पढ़े: भाजपा चेयरमैन ने दो दर्जन पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश अलीनगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक में स्थित तालाब जल्द ही अपने अस्तित्व में ही नहीं बल्कि उसमें चार चांद लगाने का कार्य जल्द ही पूर्ण करने की योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए चेयरमैन संतोष खरवार ने स्थलीय निरीक्षण कर तालाब के चारों तरफ घाटों का निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण के साथ ही तालाब के बीच में फव्वारा सभी किनारों पर पेड़ पौधे लगाकर टी गार्ड से सुरक्षित किया जाएगा. इससे आसपास के लोगों को शुद्ध हवा के साथ टहलने दौड़ने का एक स्थान भी रहेगा. वहीं छठ पूजा में महिलाओं को भी काफी सहूलियत होगी. चेयरमैन संतोष खरवार व सभासद प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा ने बताया कि ऐतिहासिक तालाब बनाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा.