◆लक्ष्य पूरा करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी जीपी राय ने शुरू किया अभियान चन्दौली: सरकार द्वारा 25 करोड़ पौधे एक जुलाई से लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी मुगलसराय जीपी राय द्वारा सरेसर स्थित पौधशाला से प्रत्येक गांव में ग्राम विकास स्तर पर पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है.
क्षेत्र के सरेसर पौधशाला से नियमताबाद व सकलडीहा ब्लॉक के गावों में लगभग चार लाख तैयार पौधों का वितरण किया जाना है. मंगलवार को ग्राम विकास , पंचायती राज, विद्यालय, बिजली ,पीडब्ल्यूडी, पशुपालन सहित कई विभागों को मिलाकर प्रत्येक गांव में 2150 पौधों का वितरण किया गया. आज तक 40 गावो में शीशम, अमरूद, शरीफा, कांजी, लिप्टस,सागौन आदि पौधे भेज दिया गया है. वन क्षेत्राधिकारी मुगलसराय जीपी राय ने बताया कि पौधशाला में लगभग चार लाख पौधे तैयार किए गए हैं. जिसको जल्द ही भेज कर प्रत्येक गांव में निःशुल्क वितरण कराया जाएगा. सरकार के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का उद्देश्य है. एक जुलाई से पौधरोपण कराया जाएगा. इस मौके पर डिप्टी रेंजर श्याम नारायण उपाध्याय, वन दरोगा रविंद्र सोनकर ,नागेंद्र सिंह, वनरक्षक प्रदीप कुमार ,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे. रिपोर्ट-श्रीराम तिवारी