शहाबगंज (चन्दौली): उत्तर प्रदेश के चन्दौलीमें शहाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमाव व इलिया थाना क्षेत्र के सिहर गांव में मिला कोरोना संक्रमित व्यक्तियोन के पाए जाने से दहशत व्याप्त है. बता दें चन्दौली जनपद के ग्राम अमाव का व्यक्ति मुम्बई महाराष्ट्र से आया हुआ था, वहीं सिहर का व्यक्ति महाराष्ट्र से आया था जिसका कुछ दिनों पूर्व सैंपल बीएचयू लैब में जांच के लिए भेजा गया था,
जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
कोरोना संक्रमित मिलने से अमाव व सिहर में दहशत, हॉटस्पॉट बना गांव
6/30/2020 04:22:00 م
Tags