By:संजय मल्होत्रा
Purvanchal News Print दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर यूपी-बिहार बॉर्डर कर्मनाशा नदी खजुरा गांव के सामने से लेकर मोहनिया टोल प्लाजा तक मामूली जाम ही नहीं बल्कि भीषण जाम लगा हुआ है. बता दें कि यह बालू की ओवरलोड गाड़ियों से जाम लगा हुआ है यह जाम का सिलसिला आज तीन रोज से लगातार देखने को मिल रहा है.
बिहार से उत्तर प्रदेश के जाने वाले छोटी गाड़ियां या आसपास के इलाकों के मरीज को लिए हुए एंबुलेंस तथा शव को लेकर यूपी के बनारस जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं बल्कि सड़क जाम होने के कारण लिंक रोड से रूट को बदलकर लोग यूपी बिहार बॉर्डर को पार कर रहे हैं .
जैसे यूपी- बिहार बॉर्डर सीमावर्ती इलाका धरौली चांद मार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश में लोग जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दुर्गावती से डहला मोड़ होते हुए ककरैत घाट जमनिया के तरफ होकर बनारस के लिए लोग रवाना हो रहे हैं.
जाम लगने का सबसे बहुत बड़ा कारण यह है कि बालू से ओवरलोड गाड़ियां सड़क पर ही खराब हो जा रही हैं. या उसका टायर उड़ जा रहा है. जिसके कारण तीन रोज से महा जाम लगा हुआ है. शासन-प्रशासन देखते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है.