◆ दलालों के माध्यम से चल रहा था यह खेल, वही विभाग की पकड़ से बाहर
Purvanchal News Print चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा तहसील के धीना थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बनी टीम ने अमड़ा बिजली उपकेंद्र से जुड़े आधा दर्जन गांवो में अवैध बिजली से पम्पिंग सेट चलाने पर नौ किसानों पर मुकदमा दर्ज किया . जबकि अवैध बिजली जलाने के लिए प्रोत्साहित वाले दलालों को चिन्हित कर विभाग जांच पड़ताल में जुट गया है. इससे अवैध बिजली से पम्पिंग सेट चलाने में लिप्त ग्रामीणों व दलालों में हड़कंप मच गया है. वहीं बिजली विभाग के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगा है.
जानकारी के मुताबिक अमड़ा बिजली उपकेंद्र से जुड़े कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था कि दलालों के माध्यम से विभिन्न गांवो में अवैध बिजली कनेक्शन से पम्पिंग सेट चलाया जा रहा है. इस मामले को देखते हुए बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने एक जांच बनाकर उस टीम को पड़ताल के लिए लगा दिया . बीते बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने अमड़ा बिजली उपकेंद्र से जुड़े जेवरी,अमड़ा,महुंजी, बरहनी सहित आधा दर्जन गांवों में जांच अभियान चलाया. इसमें अलग-अलग गांवो में कुल नौ किसानों पर अवैध बिजली चोरी कर पम्पिंग सेट चलाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया. इससे अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जांच में प्राइवेट दलालों के माध्यम से अवैध बिजली कनेक्शन जोड़कर पम्पिंग सेट चलाने वालों पर कार्रवाई करने में लग गई है. इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह ने कहा कि किसानों को पम्पिंग सेट के लिए विभाग ऑनलाइन कनेक्शन दे रही है, बावजूद किसान दलालों के चक्कर में पड़कर निजी नलकूप का कनेक्शन ले रहे है. इसके लिए अभियान चलाकर बिजली चोरी कर पम्पिंग सेट चलाने में नौ किसानों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई किया गया है. इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग पर भी अंगुली उठनी शुरू हो गई है क्यूंकि लोगों का मानना है कि इनमें उन दलालों का अवश्य मुख्य रोल है जो अवैध विद्युत कनेक्शन के लिए लगातार विभाग के बीच मध्यस्थता करते रहे होंगे.