By- श्री राम तिवारी, कमालपुर/बरहनी: भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर 25 जून से 10 जुलाई तक चल रहे वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत रविवार को चन्दौली जनपद में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत धानापुर पूर्वी मंडल के गायत्री शिक्षण संस्थान कमालपुर तथा बरहनी मंडल के बरडीहा बूथ संख्या- 243 पर वृक्षारोपण किया गया. ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश सिंह धानापुर प्रभारी, बुद्वलाल विश्वकर्मा , हरवंश उपाध्याय, द्वय मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व संतोष बिन्द, सुनील पांडेय, गणेश अग्रहरी, राजीव रत्न सिंह निशा, मौर्य ज. विकास गुप्ता , राकेश राय , प्रदीप विश्वकर्मा , इन्द्रजीत बिन्द , रोहित राय आदि वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल रहे.
भाजपाइयों ने वृक्षारोपण अभियान में पेड़ लगाया
6/29/2020 10:24:00 am
Tags