◆ आरोप है विवादित जमीन पर करायी जा रही बोरिंग
दुर्गावती/कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के खजुरा पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस पंचायत के लरमा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कार्य स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा क्रियान्वयन समिति द्वारा नल जल का कार्य कराया जा रहा है.
ग्रामीणों ने एक माह पूर्व बीडीओ को आवेदन देकर नल जल के बोरिंग कार्य को रोकने की मांग की थी.
ग्रामीणों का आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर बोरिंग का कार्य विवादित भूमि पर किया जा रहा है. आवेदन मिलने के बाद बीडीओ ने पंचायत के सचिव व मुखिया को कार्य रोकने का निर्देश दिया था. इसके बाद नल जल योजना का कार्य को रोक दिया गया था.
लेकिन बीडीओ के निर्देश को ताक पर रखते हुए पुनः नल जल का कार्य विवादित भूमि पर शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना के तहत लरमा गांव के वार्ड नंबर नव में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा अस्थल के चयन में घोर लापरवाही बरती गई है.
वार्ड में पर्याप्त भूमि रहने के बावजूद भी विवादित भूमि पर नल जल योजना की बोरिंग कराई जा रही है.
इस तरह सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. स्थानी प्रतिनिधियों के द्वारा जानबूझकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है.
बता दें कि उक्त भूमि मौजा लरमा में खाता संख्या 70 खेसरा संख्या 406 रकबा 00 38 डिसमिल जमीन पर स्वामित्व भभुआ न्यायालय में मामला लंबित है. नियम के मुताबिक स्थल चयन में समिति के सदस्य सर्व सम्मत नहीं होते जबकि निर्देश है कि स्थल का चयन या फिर कार्य की स्वीकृति सभा के द्वारा ली गई निर्णय के अनुसार ही करना है.
इस संबंध में मोहनिया एसडीओ शिव कुमार रावत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है. लेकिन ऐसा हो रहा है तो उसका जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.