◆ सपा नेता व पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने कहा- वे हमेशा ओझल राजनीति से दूर रहे ◆ पूर्वांचल/चन्दौली: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गंजी प्रसाद की 23 वीं पुण्यतिथि सोमवार को चकिया तिराहे मुगलसराय में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई. इस मौके पर वक्ताओं ने इनके सरल स्वभाव व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने इनको याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गंजी प्रसाद ने कभी ओझल राजनीति करने का काम नहीं किया. उन्होंने अपने रानीतिक जीवन में बहुत से आंदोलन किये और महीनों तक जेल की हवा खाई. लेकिन सरल स्वभाव से जनता में पकड़ अच्छी तरह बना रखी थी. यही वजह थी कि जनता ने उनको निर्दल चुनकर विधानसभा भेजने का काम किया था. इस अवसर पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि स्व. गंजी प्रसाद ने ब्लॉक प्रमुख से लेकर विधायक तक की सफर तय किया था, अपने कर्तव्य के बल पर अपनी एक अलग पहचान बना रखी थी. वे जनता के दुःख दर्द में हमेशा शामिल होने का काम कर जनता के मसीहा के रूप में विद्यमान थे. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने इनको याद करते हुए कहा कि आज हमारे समाज के लोगों को इनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. इन्होंने हमारे समाज में फैली कुरीतियों के साथ ही अंग्रेजों से लड़ाई में अग्रणी पंक्ति में खड़ा होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाया और देश को आजादी दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि वे आज हमारे बीच में नहीं है बावजूद इनके किए हुए कार्य हमारे बीच में मौजूद है. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव, यूथ के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ,रविंद्र प्रताप, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, डॉ उमाशंकर यादव, डॉक्टर स्वामीनाथ यादव, डॉक्टर जयशंकर ,हलचल मिश्रा, चकरु यादव ,रामनाथ यादव, श्रीराम यादव ,भानु प्रधान, प्रभु नारायण, दामोदर मिश्रा, प्रदीप यादव ,धीरज यादव, नफीस अहमद गुड्डू ,वीरेंद्र यादव ,राजेंद्र यादव ,महेंद्र यादव, जनकु यादव, रामा यादव ,राजदीप यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.