कर्मनाशा नदी पर बनें ब्रिटिश काल की पुलिया पर आवागमन चालू, जाम से राहत की उम्मीद
Harvansh Patel6/25/2020 04:22:00 pm
By: Sanjay Malhotra दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर के कर्मनाशा नदी पर बनीं अंग्रेजों के जमाने की पुलिया का पावा क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो गया था. जिस पर मरम्म्त का काम काफी दिनों से चल रहा था. जिससे एक तरफ डायवर्सन व दूसरी तरफ बालू की ओवरलोड गाड़ियों से सड़क पर भीषण जाम आम बात हो गया है. जिसको देखते हुए एनएचआई विभाग ने ब्रिटिश काल की पुरानी पुलिया की मरम्मत कराकर उस पर आवागमन चालू कर दिया है. ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. ज्ञातव्य हो कि अंग्रेजों के जमाने की कर्मनाशा नदी पर बनी पुलिया के जर्जर होने से उस पर आवागमन को रोक कर मरम्मत का कार्य चल रहा था. काफी दिनों बाद कार्य पूरा होने पर अब इस पर आवागमन चालू हो गया है.
जाम को देखते हुए एनएचआई विभाग ने यूपी से बिहार में आने वाले वाहनों को कर्मनाशा नदी पर ब्रिटिश काल में बने जर्जर पुलिया का मरम्मत करवाया फिर आवागमन चालू कर दिया है. लोगों का कहना है कि इसके बाद भी जाम का सिलसिला जारी है. बताते हैं कि कर्मनाशा नदी में बने डायवर्शन इस बारिश के मौसम में नदी का पानी बढ़ते जा रहा है जिसके मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा पुरानी पुलिया का मरम्मत कराया गया है ताकि कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने के पहले तक ब्रिटिश काल के बने पुरानी पुलिया के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन बाधित न होने पाए. क्या कहते हैं एनएचआई विभाग के पदाधिकारी: टेक्निकल मैनेजर योगेश गढ़वाल ने पूछे जाने पर बताया कि सड़क पर भीषण जाम तथा बारिश के मौसम में कर्मनाशा नदी का जल स्तर बढ़ सकता है, इसको देखते हुए ब्रिटिश काल में बनी पुलिया का मरम्मत कराकर उस पर आवागमन को जारी किया गया है.