चोरों ने दीवार तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ किया
Harvansh Patel6/20/2020 07:11:00 pm
अलीनगर: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा छौरा पर स्थित एक हीरो होंडा रिपेयरिंग सेंटर में चोरों ने दीवार तोड़कर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी सुनील कुमार की मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान लौदा छौरा नेशनल हाईवे पर है. शुक्रवार की रात चोरों ने दीवार तोड़कर उसमें रखें मोटरसाइकिल के पार्ट्स, औजार सहित लगभग दस हजार के सामान उठा ले गए. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना लौदा चौकी पर दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर छानबीन में जुट गई. पुलिस को उम्मीद है कि चोर जल्द पकड़ लिए जाएंगे.