अलीनगर: यूपी के चन्दौली जनपद के थाना क्षेत्र के पवारपुर चांदपुर में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो जानवरों की मौत हो गई. हालांकि इससे कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. क्षेत्र के पवारपुर-चांदपुर निवासी पशुपालक रामकेर पाल व मुन्नी पाल की लगभग आधा दर्जन भैंस सिवान में चर रही थीं. इस दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसके चपेट में आकर दोनों की एक- एक भैंस झुलस गई. ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों भैंस का इलाज करना चाहे, तब तक दोनों भैंस काल के गाल में समा गई. यहां के ग्राम प्रधान राकेश यादव ने डीएम चन्दौली से दोनों पशु पालकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.