सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना में जनता के साथ हुआ धोखा: विनोद कुमार विक्रांत

सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना में जनता के साथ हुआ धोखा: विनोद कुमार विक्रांत



By-Sanjay Malhotra, दुर्गावती ( कैमूर ): गांवों के विकास के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू की गई योजना का न तो प्रत्यक्ष प्रभाव देखा गया और ना ही इनसे कोई अपेक्षित उद्देश्य पूरा हो पाया.                                      पीपल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक पटना प्रमंडल अध्यक्ष विनोद कुमार विक्रांत ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए भाषण में सांसद आदर्श ग्राम योजना एसएजीवी की घोषणा की गई थी.                11 अक्टूबर 2014 से लांच की गई इस योजना के तहत हर सांसद को पांच चरणों में एक-एक गांव को गोद लेकर उसे मॉडल गांव के रूप में विकसित करना था.

 लेकिन कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही बहुतेरे सांसदों ने एक भी गांव को गोद नहीं लिया. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कुछ समय पहले ग्राम विकास की इस योजना के क्रियान्वयन और प्रभाव को जानने के लिए विशेष समीक्षा आयोग( सीआरएम ) गठित किया था.

 सीआरएम ने अपनी रिपोर्ट में  बताया कि एसएजीवाई  योजना के लिए पृथक फंड निर्धारित नहीं किया गया था. योजना के लिए दूसरे फंड में कटौती करनी पड़ी थी. जो सर्वे टीम ने गांव में दौरा करके पाया कि गांव में इस योजना का कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है.