फोटो : पसरा कचड़ा By: संजय मल्होत्रा, दुर्गावती/ कैमूर: कर्मनाशा बाजार के मुख्य गेट राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के किनारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने कचरे का अंबार लगा हुआ है. कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गंध से तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका जताई जा रही है. कर्मनाशा बाजार में आसपास के विभिन्न गांवों से लोग बाजार करने जाते हैं.
जहां कचरे के ढेर से होकर गुजरना पड़ता है और उठ रही दुर्गंध से राहगीर तथा बाजार वासी कराह रहे हैं. स्थानीय बाजार वासियों ने बताया कि उक्त कचरा का उठाव करने के लिए प्रतिनिधियों से कहा गया था. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं और ना ही स्थानीय शासन प्रशासन के लोग इस कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गंध पर संज्ञान ले रहे हैं. जिससे यहां कचरा का अंबार बढ़ता ही जा रहा है.
बारिश होने के बाद इतना तेज दुर्गंध मार रहा है कि कर्मनाशा बाजार में रहना मुश्किल हो गया है. यूपी- बिहार सीमा का पहला स्थान कर्मनाशा बाजार है.