चंदौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को सील कर दिया गया. डीपीआरओ काेरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खबर है कि चंदौली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है, जबकि 60 स्वस्थ हो चुके हैं.
जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी भी अब इससे महफूज नहीं हैं. जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है. इसके चलते डीपीआरओ कार्यालय को सील करने के साथ ही दफ्तर में तैनात सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है. यहां चप्पे- चप्पे को सेनेटाइजर किया गया. जिले की पूरी कोरोना टीम यहां की स्थिति का आकलन कर रही है.सभी कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. पहले जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का एक कर्मी पॉजिटिव मिला था फिलहाल ब्लड बैंक पर ताला लटक गया है. वहीं चंदौली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है जिनमें 60 स्वस्थ हो चुके हैं।
डीपीआरओ हुए क्वारंटाइन : चन्दौली डीपीआरओ को कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद गांव-मोहल्लों को हॉटस्पाट बनाने और सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, पिछले दिनों सर्दी, जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर सैंपलिंग कराई गई थी. सोमवार को बीएचयू लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी-कर्मचारी सशंकित थे. डीपीआरओ को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डीपीआरओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है.
रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी , चन्दौली