By: Sanjay Malhotra
दुर्गावती: थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे सड़क पर आए दिन जाम लगने से जनता काफी परेशान है. जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है.क्षेत्रीय जनता को सड़क पर चलना यानी की मौत को गले लगाना साबित हो रहा है. जाम का कारण ओवरलोड बालू लदे गाड़ियों को ओवरटेक करके रॉन्ग साइड में वाहन घुसा देने की वजह से सड़क पर जाम लग जा रहा है. यह जाम का सिलसिला लगातार एक माह से चलता आ रहा है. जहां चीटियों की तरह रेंगते हुए गाड़ियों को देखकर क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे सड़क के दोनों लाइन जाम होने से एंबुलेंस वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारिश के मौसम में एक तरफ सड़कें जाम हो गई हैं तो दूसरी तरफ ऊपर से बारिश से सड़क पर काफी फिसलन बढ़ गया है. जहां मोटरसाइकिल चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. क्षेत्र में अगर किसी जरूरी काम से सड़क पर निकल रहे हैं तो जाम होने के कारण उनको मजबूरन पैदल चलना पड़ रहा है. जाम का यह सिलसिला लगातार बढ़ते ही जा रहा है और टूटने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी रोष व्याप्त है.