By-Sanjay Malhotra
दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती रेलवे स्टेशन रोड सड़क पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे उभर गए हैं. जिसमें पानी भरा हुआ है. आए दिन सड़क पर चलने वाले राहगीर गिरकर घायल हो जा रहे हैं. यह मार्ग लोगों के लिए दुर्घटनाओं का दावत देने वाला बन गया है. सड़क के किनारे नाला बना हुआ है. जिसका साफ सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह नाला जाम हो गया है और बारिश का पानी सड़क पर ही फैल रहा है. जिस की वजह से दुर्गावती रेलवे स्टेशन रोड में काफी बड़े-बड़े गड्ढे उभर गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है. यहां राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
बता दें कि दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने सड़क जर्जर हालत में है. जिस रास्ते से दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों पदाधिकारी प्रतिदिन आते जाते रहते हैं और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर भी उसी रास्ते से आते जाते रहते हैं.
लेकिन किसी पदाधिकारियों का ध्यान इस जर्जर सड़क पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जबकि उनकी गाड़ी भी उसी गड्ढे में होकर हिचकोले खाते आती-जाती हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां के वर्तमान प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया था. लेकिन अभी तक सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया है. और ना ही कोई पदाधिकारी इस पर ध्यान देते हैं. दुर्गावती क्षेत्र का प्रखंड मुख्यालय पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग प्रतिदिन दुर्गावती ब्लॉक में ,सरकारी कार्य को लेकर आते जाते रहते हैं. रेलवे स्टेशन पर जाने वाले राहगीरों तथा स्थानीय बाजारवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाजारवासियों ने शासन- प्रशासन से इस सड़क का मरम्मत कराते हुए नाला की सफाई कराने का मांग किया है.