न्यायालय में हाजिर न होने वाले चार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की नोटिस चस्पा

न्यायालय में हाजिर न होने वाले चार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की नोटिस चस्पा

         अलीनगर(चन्दौली) : स्थानीय थाना क्षेत्र के लौदा गांव में विभिन्न धाराओं में निरुद्ध अभियुक्त गणों को कोर्ट में  हाजिर ना होने पर कुर्की की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा कर पुलिस द्वारा डुगडुगी बजाकर सूचना दी गई.               

 " यह मुकदमा जो अपराध संख्या 34 / 20 धारा 498A, 304B, 506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट का बनाम रहमतुल्ला आदि से संबंधित हैं. अभियुक्तों में रहमतुल्ला पुत्र स्वर्गीय बक्शन , जैबुन्निसा पत्नी रहमतुल्लाह , नाजो बेगम पत्नी रुस्तम अली , रुस्तम अली पुत्र रहमतुल्लाह सभी निवासी गण ग्राम लौंदा थाना अलीनगर जनपद चंदौली है."                                                   इस संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत-82 सीआरपीसी नोटिस के संबंध में नियमानुसार मौके पर पहुंचकर उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला मय हमराह एसआई प्रशांत कुमार सिंह वआरक्षी दिनेश पटेल द्वारा नियमानुसार डुगडुगी बजवाकर गांव वालों को सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर इकट्ठा कर रिपोर्ट से अवगत कराया गया तथा इस मौके पर उपस्थित लोगों की गवाही हेतु हस्ताक्षर लेकर कुर्की की उदघोषणा कर नियमानुसार कार्रवाई की गई.