Breaking News: चन्दौली में एक और मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हो गए 11
Harvansh Patel6/03/2020 04:19:00 pm
चन्दौली: कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज प्राप्त परिणाम में एक व्यक्ति की रिर्पोट पॉजिटिव आई है. यह ग्राम-मझगाॅवा, नौगढ़, चन्दौली का रहने वाला है . ये महाराष्ट्र से नौगढ़ आया हुआ था. इसका सैपलिंग दिनांक 25 मई को किया गया था. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इस प्रकार अब तक जनपद में 11 एक्टिव केस व कुल 27 केस हो गये हैं.