दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा. बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्मनाशा बाजार में बुधवार को एक युवक को कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद से आसपास के सभी क्षेत्रीय इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मालूम हो कि इससे पहले दुर्गावती के ग्राम खामिदौरा की एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. तब क्षेत्र के सभी गांवों में कोरोना का भय दिखने लगा था और लोग स्वयं अपने-अपने गांव के मुख्य मार्ग को बांस बल्ली के सहारे लॉक डाउन कर गांव को सील कर दिया गया था. कुछ दिन के बाद पता चला कि महिला नेगेटिव निकली है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली थी.
उसके बाद अब बुधवार को कर्मनाशा बाजार में एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में फिर दोबारा कोरोना वैश्विक महामारी का डर कायम हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मिलने वाले युवक यूपी बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य पदाधिकारियों के संपर्क में रहने व बॉर्डर पर आना-जाना लगातार जारी था
यही नहीं उक्त युवक स्थानीय लोगों से भी ज्यादा संपर्क में आ चुका है जिसको लेकर क्षेत्रीय जनों में काफी हड़कंप मचा हुआ है लोगों में कोरोना वैश्विक महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लाक डाउन का दूसरा चरण होने के बाद से ही यूपी बिहार बॉर्डर पर कैम्प शासन प्रशासन के द्वारा लगा दिया गया था.
तब से अब तक प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग व जांच प्रक्रिया कर रहे शासन प्रशासन के लोगों को उक्त युवक के द्वारा चाय नाश्ता कराया जाता था. और काफी तालमेल जारी था जिसको लेकर पदाधिकारियों में भी भय व्याप्त है.