Breaking News: वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत,शव को पुलिस कब्जे में लिया
Harvansh Patel6/13/2020 03:30:00 pm
By: Sanjay Malhotra
दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत मरहियां मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर रविवार की भोर में करीब तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहे एनएचआई विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे , तो देखा की शव काफी क्षत-विक्षत हो गया था.
पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को इकट्ठा कर थाने लाई और शव का पहचान करने के लिए घंटों देर तक दुर्गावती थाने में रखा गया था. जहां क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शव की पहचान करने के लिए थाना में आते जाते रहे और अंत समय तक शव का पहचान नहीं हो सका. दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.
जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाया है और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ के लिए भेज दिया गया है.