पीडीडीयू नगर (चंदौली): कोरोना महामारी में पूरे देश में कांग्रेसजनों ने गरीब, असहायों को राशन, भोजन देने, प्रवासी मज़दूरों को घर भेजने का कार्य किया गया. इस क्रम में मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी ने संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गरीब,असहायों की लगातर मदद करते रहे. इस दौरान वे नगर के प्रत्येक वार्डों में जाकर ज़रूरतमंदों को चावल,आटा,दाल,तेल,आलू, प्याज,नमक,मसाला,साबुन जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया कराया. उल्लेखनीय है कि ग्यारह अप्रैल से पहली जून तक शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रतिदिन सुबह-शाम ज़रूरतमंदों को भोजन कराया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग–2 मुग़लसराय पर 12 मई से 1 जून तक प्रवासी मज़दूरों को भोजन व पानी दिया गया. इसी बीच कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग उठाई गई. इस दौरान बच्चों के लिए दूध, छेना जैसी चीजें भी समय-समय पर वितरित किया गया.
वहीं यहां कार्यालय पर पहली अप्रैल से निरंतर चल रहे राशन वितरण व्यवस्था का आज 101वें दिन समापन हो गया. इसका नेतृत्व कर रहे रामजी गुप्ता ने कहा कि मैंने इस त्रासदी में प्रयास जारी रखा कि शहर में कोई भी भूखा न रहे यथासम्भव मैंने अपने सहयोगियों संग गरीब,असहाय व ज़रूरतमंदो की सेवा करने का प्रयास किया. जिसमें मुझे आत्मसंतुष्टि मिलने के साथ आत्मबल भी मिलता रहा. इस कार्य में कठिनाईयां भी थी परंतु मैंने धैर्य बनाये रखा. इसमें सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ. जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर मेरा सहयोग व साथ दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि ग़रीबों केC हितों के लिए मैं सदैव तत्पर व समर्पण भाव से आगे भी कार्यरत रहूँगा. इस समाजसेवा में ज़रूरत पड़ने यथासम्भव समय-समय पर ग़रीबों की मदद जारी रहेगी. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार