![]() |
फोटो: जर्जर सड़क |
कर्मनाशा नहर सड़क जो दर्जनों गांव पिपरी , नवबांट , कानपुर , शिंव , आदि गांव होते हुए चांद बाजार तक प्रतिदिन आवागमन जारी रहता है.
नहर पथ जगह-जगह काफी टूट जाने के कारण बरसात के मौसम में सड़क पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.सड़क पर राहगीरों को आवागमन करने में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण:
समाजसेवी विकास पांडेय , सोनू
पांडेय , मोनू पांडेय , डॉ मनोज कुमार यादव , मिथुन कुमार , सुनील साह अलीम अली, लक्ष्मण राम, आजाद कुमार ,गोरखनाथ राजभर, छोटन पांडेय आदि लोगों ने बताया कि यह कर्मनाशा नहर पथ सड़क जो गुरु कृपा खालसा होटल त्रिमुहानी से लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क चांद बाजार तक जर्जर होकर टूट जाने से सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. यहां प्रतिदिन बाइक सवार फिसल कर गिरते नजर आते हैं. सब कुछ जानते हुए भी शासन- प्रशासन के लोग और स्थानीय प्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं. आंदोलन की चेतावनी : क्षेत्रीय नागरिकों ने कैमूर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मांग है कि अविलंब सड़क का मरम्मत कराया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन किया जाएगा. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा