 |
प्रतीकात्मक फ़ाइल फोटो: स्रोत Google |
नई दिल्ली/लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए अबकी बार पहले जैसा नजर 15 अगस्त को लाल किले पर देखने को नहीं मिलेगा. इस बार मेहमानों की संख्या बहुत कम होगी साथ ही कार्यक्रम में भी कटौती होन तय है. राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गृह मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी कर दिया है. इस वजह से सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. इस दौरान कोरोना बचाव व सावधानियों के साथ जैसे सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करना अनिवार्य होगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. कोरोना के चलते लालकिले पर अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे तब वहां मेहमान कम नजर आएंगे. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोविड-19 के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों आदि से कहा है कि वे सार्वजनिक आयोजन से बचें और समारोहों के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करें. इस बार मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यौता दिया गया है. कार्यक्रमों कटौती होगी साथ ही स्कूली बच्चे भी कम ही नजर नहीं आएंगे. सभी राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा.यह निर्देश सिर्फ लाल किले के प्राचीर ही नहीं पूरे देश मे लागू किया है. गृह मंत्रालय के इस निर्देश को सभी राज्य पालन करेंगे साथी 15 अगस्त पर अपने यहां आयोजित कार्यक्रम पर भीड़ नहीं जुटने देंगे.