![]() |
फोटो pnp: फ्लावर मिल |
● वस्तुस्थिति की जानकारी लेने गए मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार
दुर्गावती(कैमूर): बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिपली गांव के समीप नेशनल हाईवे सड़क के किनारे दक्षिणी लेन के पास श्री सुरभि वेट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड फ्लावर मिल कंपनी का दूसरा प्लांट कुल्हड़ियां मोड़ स्थित छावो पथ में नया निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें मजदूर सागर राम, बाड़ू राम, कमलेश राम, अनिल कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार,राजू कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार आदि लोगों का आरोप है कि उक्त कंपनी के नया प्लांट निर्माण कराने में वे छह महीने से मजदूरी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं मिल पाया है. इस समय उनके घर में खाने को राशन, साग सब्जी नहीं है. आखिर कैसे होगा परिवार का भरण पोषण. इस लॉक डाउन के विषम परिस्थिति में कहीं काम धंधा नहीं मिल रहा था. वस्तुस्थिति की जानकारी लेने गए मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया. मजदूरों ने बताया कि यहां कंपनी में कार्य इसलिए किए कि परिवार का किसी तरह भरण पोषण व साग सब्जी, नून तेल का काम चल जाएगा, लेकिन यह कंपनी सभी मजदूरों का पैसा हड़पना चाहती है. सभी मजदूर मिलकर जब ठेकेदार से पैसे की मांग करते हैं तो ठेकेदार बोलता है कि मालिक पैसा नहीं दिया है. जब मालिक से पैसे की मांग करते हैं तो मालिक बोलता है कि पैसा दे दिए हैं ठेकेदार को. इस तरह से मालिक और ठेकेदार दोनों मिलकर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं. मजदूरों के घर में सब्जी खाना मुहाल हो गया है.बच्चे भूखे रहने को विवश है. मजदूर राजू कुमार ने बताया कि कंपनी में काम किया हुआ मजदूरी नहीं मिल रहा है. हम लोग भूखे मर रहे हैं तो इससे बेहतर है कि कंपनी के विरोध में जन आंदोलन करेंगे.चाहे पुलिस लाठी से मार के मजदूरों को भोजन दे या फिर ऐसे तो भूखे मरना ही है.
क्या कहते हैं कंपनी के ठेकेदार: विष्णु सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक माह के बाद मजदूरों का पैसा दे दिया जाएगा. मजदूरों की दर्द भरी कहानी सुनकर संवाददाता जब कंपनी के गेट पर पहुंचा तो कंपनी के कर्मचारी विजय जोशी के द्वारा अभद्र व्यवहार की गई और फोटो खींचने से मना किया गया और कैमरा तोड़ कर मारने की धमकी दी गई. रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा