चन्दौली: जनपद में बुधवार को प्राप्त परिणाम में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है. जिनमें से एक महिला तथा 6 पुरूष हैं. इनमें से एक-एक व्यक्ति हरियाणा, मुम्बई व भोजपुर बिहार से आये हुए हैं. चार चन्दौली के ही हैं. ये जनपद चन्दौली में नियामताबादव धानापुर ब्लाक के एक-एक व 5 चन्दौली ब्लाक के रहने वाले हैं. इनमें से तीन लोग पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चन्दौली के पैथलाजी लैब से संबंधित हैं. व एक रेलवे में लोको पायलट है. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 165 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 100 है व 64 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. Report:Shriram Tiwari