दुर्गावती ( कैमूर ): बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को अंग वस्त्र व कर्मवीर योद्धा पत्र देकर सम्मानित किया गया. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लाक डाउन कर दिया गया था. इस लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए देश के विभिन्न राज्य के कोने-कोने से बिहार के प्रवासी मजदूर लगातार हजारों हजार की संख्या में
कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर पर पहुंच रहे थे.
जहां प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा में रात-दिन पुलिस बल के साथ अथक प्रयास करने वाले दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को मां मुंडेश्वरी ट्रस्ट के सचिव सौरभ कुमार के द्वारा अंग वस्त्र व कर्मवीर योद्धा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वही दूसरी तरफ एक महीने से नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क जाम चल रहा था.
जिसको अथक प्रयास कर दुर्गावती पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम से लोगों को निजात दिलाया है. रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा