CHANDAULI: जनपद में कोविड के कुल 182 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें एक्टिव केस की संख्या 71 है व 108 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 3 है.
जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की रविवार को प्राप्त हुए परिणाम में आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है. जिनमें से एक-एक महिला तथा बालक समेत चार पुरूष के साथ पॉजिटिव आने वाले कोरोना संक्रमित की संख्या छह है. 3 व्यक्ति मुम्बई से, एक-एक नई दिल्ली, हरियाणा व वाराणसी से आये हुए हैं. इस प्रकार जनपद में नियामताबाद, शहाबगंज, चकिया ब्लाक के एक- एक व सकलडीहा ब्लाक के तीन रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इनके अतिरिक्त आज कुल 8 एल-1 हास्पिटल भोगवारा से डिस्चार्ज की सूचना प्राप्त हुयी है.
इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल 182 केस हो चुके हैं. जिनमें एक्टिव केस की संख्या 71 है. यहां 108 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, मृतकों की संख्या 3 हो चुकी है.